goa me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena

3

goa me ghumne ki jagah – गोवा भारत का एक छोटा लेकिन बहुत ही खूबसूरत राज्य गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है यह भारत के पश्चिमी भाग में स्थित है यह राज्य खास तौर पर अपनी प्राकृतिक सुंदरता नाइट लाइफ और पुर्तगाली वास्तु कला के लिए फेमस है यहां पर आपको कई सारे प्रसिद्ध ऐतिहासिक चर्च देखने को मिलते हैं गोवा की राजधानी पणजी है गोवा का प्रसिद्ध शहर वास्कोडिगामा है यहां पर हिंदी अंग्रेजी भाषा बोली जाती है यहां पर सबसे ज्यादा प्रचलित धर्म हिंदू और देसाई है गोवा पूरे भारत में घूमने के लिए काफी फेमस जगह है और यहां घूमने के लिए प्रति वर्ष  लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं यह एक ऐसी जगह है जहां पर देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप गोवा घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आप गोवा घूमना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको goa me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

  1. दूधसागर वॉटरफॉल  – goa ke aas paas ghumne ki jagah

दूधसागर वॉटरफॉल भारत के सबसे ऊंचे और खूबसूरत झरनों में से एक है यह गोवा और कर्नाटक की सीमा पर मंदोपी नदी पर स्थित है इसका नाम दूध सागर इसलिए पड़ा क्योंकि इसकी गिरती हुई सफेद जलधारा दूर से बिल्कुल दूध की तरह दिखती है इस झरने की ऊंचाई लगभग 1000 फिट है इस झरने का सीन अपने चेन्नई एक्सप्रेस में देखा होगा जहां पुल  पर ट्रैन जाकर रूकती है वह झरने को दिखाया जाता है अगर आप घूमने के लिए गोवा जा रहे हैं तो आपको यह वाटर फॉल देखने के लिए जरूर जाना चाहिए याह बड़ी संख्या में टूरिस्ट वॉटर फॉल को देखने के लिए आते हैं

2. बॉम जीसस बेसिलिका – goa m ghumne ki jagah

अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको बॉम जीसस बेसिलिका घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इस जगह को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का भी दर्जा  मिला हुआ है यह एक यह एक चर्च है इसका निर्माण 1594 में शुरू हुआ था और 1605 में बनकर पूरा हुआ यहां पर आपको संत फ्रांसीसी जेवियर की समाधि देखने को मिलती है अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको लगभग 600 वर्ष पुराना चर्च देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह चर्च सोमवार से शनिवार सुबह 9:00 से 6:30 तक खुलता रहता है संत फ्रांसीसी एक स्पैनिश मिशनरी थे और गोवा में ईसाई धर्म के प्रचार में उनकी बड़ी भूमिका रही है उनकी समादि  को चर्च में रखा गया है

3. आगुआड़ा किला (Aguada Fort) – ghumne ki jagah in goa

आगुआड़ा किला गोवा का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगह है जो अरब सागर के किनारे स्थित है यह किला पुर्तगालियों द्वारा 17 भी शताब्दी में बनाया गया था और गोवा के सबसे सुरक्षित किलो में से एक है यह समुद्र के काफी पास है जिसके कारण आपको समुद्र का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है इसके किले का निर्माण पुर्तगाली ने  किया गया था किले को पुर्तगाली शासन ने बनवाया था इसके कारण यहां पर आपको पुर्तगाली शैली देखने को मिलती है इस किले  मैं आपको मीठे पानी का झरना देखने को मिलता है जिससे पानी की सप्लाई आसपास भी की जाती थी यहीं पर आपको लाइट हाउस भी देखने के लिए मिलता है अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

4. श्री मंगेशी मंदिर (Shree Mangueshi Temple) — goa mein ghumne ki jagah

श्री मंगेश मंदिर गोवा का एक प्रमुख और प्राचीन हिंदू मंदिर है जो भगवान मंगेश भगवान शिव के रूप को समर्पित है यह मंदिर गोवा की परंपरा के संस्कृति धार्मिक आस्था को दर्शाता है यह आपको उत्तर गोवा में देखने को मिलता है और यह भगवान मंगेश यानी कि भगवान शिव के रूप की पूजा की जाती है इस मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में किया गया था यह मंदिर सुबह 6:00 से रात 12:00 तक खुला रहता है अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

5. अंजुना बीच (Anjuna Beach) — goa ghumne ki jagah

अंजुना बीच गोवा के सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत समुद्री तटों में से एक है यह बीच खास तौर पर गोवा संस्कृति नाइटलाइफ मार्केट और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है अगर आप भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल बिताना चाहते हैं या मस्ती वाला माहौल तलाश रहे हैं तो अंजुना बीच एकदम परफेक्ट जगह है यह उत्तर गोवा में और गोवा की राजधानी पढ़जी जी से लगभग 21 किलोमीटर दूर है अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह बीच भी जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए इस बीच पर घूमने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं

गोवा घूमने के लिए कब जाएं – goa me ghumne ki jagah

अगर आप गोवा घूमने जाना चाहते हैं तो आप सर्दी के मौसम में गोवा घूमने के लिए जाएं क्योंकि इस समय गोवा में ज्यादा सर्दी रहती है ना ही गर्मी रहती है जिसके कारण यहां का टेंपरेचर काफी अच्छा रहता है और अगर आप सर्दी के मौसम में गोवा नहीं जा पा रहे हैं तो आप गर्मी के मौसम में भी गोवा जा सकते हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में आपको समुद्र में नहाने में काफी मजा आने वाला है इसके अलावा आप बरसात के मौसम में गोवा जाएंगे तब भी आपको काफी अच्छा मौसम देखने को मिल जाएगा आप अपनी आवश्यकता अनुसार गोवा जा सकते हैं लेकिन दिसंबर के महीने में आप गोवा जाते हैं तो आपको हर चीज महंगी देखने को मिलती है अगर आप कम बजट वाले टूरिस्ट है तो आप दिसंबर के महीने को छोड़कर किसी भी महीने में गोवा घूमने के लिए जा सकते हैं

निष्कर्ष  – goa me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है गोवा के बारे में गोवा में कौन-कौन सी जगह है घूमने के लिए गोवा घूमने के लिए कौन सा मौसम सही रहने वाला है और हमें गोवा जाने में कितना खर्च आएगा अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल समझ आ गया है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप गोवा के बारे में जान गए हैं तो हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल goa me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlechhattisgarh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena
Next articlegujarat me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena
raju meena
दोस्तों मेरा नाम raju meena है मैं भारत के लगभग 29 राज्य घूम चुका हूं और मैं इन आर्टिकल में अपना एक्सपीरियंस शेयर करने वाला हूं की 29 राज्यों में आप कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं इसलिए आप मेरे इस वेबसाइट में घूमने से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here