gujarat me ghumne ki jagah – अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप गुजरात घूमने के लिए जा सकते हैं गुजरात एक ऐसा राज्य जिसने भारत को कई सारे महापुरुष दिए हैं गुजरात अपने समृद्ध संस्कृति इतिहास धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है चाहे आप धार्मिक स्थलों की तलाश में हो प्राकृतिक नजरो का आनंद लेना चाहते हो या स्वादिष्ट गुजराती थाली का स्वाद चकना चाहते हो गुजरात में सब कुछ है गुजरात में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ है गुजरात से ही अमित शाह आते हैं गुजरात से ही महात्मा गांधी आते थे इसके अलावा गुजरात में कई सारे बड़े से बड़े बिजनेसमैन है जो पूरे दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं इसके अलावा गुजरात में कई सारे टूरिस्ट प्लेस है जहां पर घूमने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए अगर आप टूरिस्ट प्लेस घूमने जाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको gujarat me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. अहमदाबाद: – gujarat ke aas paas ghumne ki jagah
अहमदाबाद गुजरात की सांस्कृतिक और व्यापारिक राजधानी है अहमदाबाद गुजरात के लिए काफी खास शहर है यहां पर आपको साबरमती आश्रम देखने को मिलता है जहां महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी इसके अलावा झूलता मीनार और काकरिया झील भी आपके यहां पर देखने को मिलती है यहां पर आपको साबरमती रिवर फ्रंट ऑटोमेटिक म्यूजियम जैसी चीज देखने को मिलते हैं अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा शहर है और अहमदाबाद और गुजरात के बिजनेस का आप हब भी माना जाता है अगर आप घूमने के लिए गुजरात जा रहे हैं तो आपको अहमदाबाद जरूर जाना चाहिए
2. द्वारका: भगवान कृष्ण की नगरी – gujarat m ghumne ki jagah
द्वारका हिंदू के चार दामों में से एक है भगवान कृष्ण का पवित्र निवास स्थान माना जाता है द्वारकाधीश मंदिर यहां का मुख्य मंदिर है जिसकी वास्तु कला और आध्यात्मिक वातावरण भक्तो को अपनी ओर आकर्षित करता है गोमती घाट और बेट द्वारका भी आपको अवश्य जानना चाहिए द्वारका भगवान कृष्ण की नगरी रही है जब भगवान कृष्ण ने मथुरा छोड़ दिया था इसके बाद वह द्वाराका आ गए थे द्वारका में लंबे समय तक रहे द्वारका अब तो समुद्र में डूब गई है जिसमें भगवान श्री कृष्ण निवास किया करते थे लेकिन अभी भी कुछ अवशेष उसके देखने को मिलते हैं अगर आप गुजरात घूमने के लिए जाते हैं तो आपको द्वारका घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको द्वारकाधीश मंदिर देखने को मिलता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पूजा करने के लिए आते हैं
3. रन ऑफ कच्छ – ghumne ki jagah in gujarat
रन ऑफ कच्छ भारत के गुजरात राज्य में स्थित विशाल नमक का रेगिस्तान है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता सांस्कृतिक विरासत तथा अनोखा नजरों के लिए जाना जाता है यह स्थान कच जिले में स्थित है जो गुजरात के उत्तम पश्चिम में पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ इलाका है सफेद नमक का रेगिस्तान जो चांदनी रात में बहुत खूबसूरत दिखता है हर साल नवंबर से फरवरी के बीच रन ऑफ कच्छ उत्सव आयोजित किया जाता है इस दौरान टूरिस्ट यहां पर पारंपरिक संगीत नृत्य ऊठ की सवारी और गुजराती खाने का आनंद ले सकते हैं अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए आपने नमक का इतना बड़ा रेगिस्तान पूरी दुनिया में कहीं नहीं देखा होगा
4. गिर नेशनल पार्क – gujarat mein ghumne ki jagah
गिर नेशनल पार्क भारत के गुजरात राज्य में स्थित एक प्रमुख नेशनल पार्क है जो एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास है इस पार्क की स्थापना सन 1965 में शेरों को बचाने के लिए की गई थी यहां पर शेरों की संख्या लगभग 600 से अधिक है यहां पर और भी कई प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं जिनमें तेंदुआ चिकारा नीलगाय चीतल सियार मगरमच्छ अजगर और कई प्रकार के पक्षी है याह आप जीप की सफारी भी कर सकते हैं और जंगल को गहराई तक देख सकते हैं यहां आने के लिए आपको बुकिंग करनी होती है जो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं यह पार्क 16 अक्टूबर से 15 जून तक खुला रहता है और मानसून के दौरान 15 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहता है अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
5. सोमनाथ – gujarat ghumne ki jagah
सोमनाथ भारत के गुजरात राज्य में स्थित प्राचीन और प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है जिसे भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से पहले माना जाता है यह जगह अपने धार्मिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है सोमनाथ मंदिर सोमनाथ जिले के समुद्र तट पर स्थित है जहां अरब सागर की लहर है मंदिर की भव्यता में चार चांद लगाती है माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण स्वयं चंद्र देव ने करवाया था और बाद में इसे कई बार तोड़ा गया लेकिन इसे फिर से बना दिया गया इस महमूद गजनबी ने 1025 ईस्वी में लूटा था वर्तमान मंदिर का निर्माण भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने सन 1951 में किया था चौंकाने वाली खास बात यह है कि मंदिर की संरचना ऐसी है कि इसके सामने समुद्र के पास दक्षिण में कोई भूमि नहीं है सुबह दोपहर और शाम को यहां पर विशेष आरती होती है अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह मंदिर घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए इस मंदिर में घूमने के लिए प्रतिवर्ष लाखों नहीं करोड़ों की संख्या में भक्त आते हैं
गुजरात क्यों घूमें? – gujarat me ghumne ki jagah
गुजरात की यात्रा सिर्फ टूरिस्ट नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव है यहां के रंग-बिरंगे नवरात्रि का गरबा और रढ़ उत्सव आपको स्थानीय परंपराओं से जोड़ते हैं यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल आपके यहां पर देखने को मिलते हैं समुद्र तट गुजरात से लगा हुआ है और आपका एक्सपीरियंस यहां पर काफी अच्छा होने वाला है अगर आप भारत में किसी भी राज्य घूमना चाहते हैं तो उन सब में आपको गुजरात काफी पसंद आने वाला है
निष्कर्ष – gujarat me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको को गुजरात के बारे में बताया है गुजरात घूमने के लिए कब जाना चाहिए गुजरात घूमने के लिए बेस्ट जगह कौन सी है और गुजरात में क्या-क्या प्रसिद्ध है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप गुजरात में घूमने के लिए कहां-कहां जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल gujarat me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- goa me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena
- chhattisgarh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena
- bihar me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju mena
- assam me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena
- arunachal pradesh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena