himachal pradesh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena

3

himachal pradesh me ghumne ki jagah – हिमाचल प्रदेश भारत के उत्तर में स्थित एक राज्य है जो अपनी बर्फीली पहाड़ियों सुंदर बादियो और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है इसे देवभूमि कहा जाता है और माना जाता है कि यहां पर देवताओं का पहले बास हुआ करता था जिसके कारण इसे देवभूमि कहा जाता है हिमाचल प्रदेश की स्थापना 25 जनवरी सन 1971 को हुई थी यहां पर हिंदी भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है यहां की जनसंख्या लगभग 70 लाख है और यहां पर कई सारे हिल स्टेशन है जिनमें शिमला मनाली धर्मशाला मंडी कुल्लू शामिल है यह भारत का सबसे खूबसूरत राज्य है और यहां पर घूमने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप घूमने के शौकीन है और आप एक ऐसी जगह घूमने की सोच रहे हैं जो काफी खूबसूरत हो तो आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना चुके हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में himachal pradesh me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे

1. कुल्लू – himachal pradesh me ghumne ki jagah

अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको कुल्लू घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए कुल्लू काफी खूबसूरत जगह है और यह व्यास नदी के किनारे पर बसा हुआ है कुल्लू में आपको काफी खूबसूरत जगह देखने को मिलती है जिन्हें देखने के लिए टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं यहां पर आप मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं सर्दियों में यहां भारी बर्फबारी होती है कुल्लू में आपको बर्फ  भी देखने को मिल जाएंगे अगर आप फोटोग्राफी ट्रैकिंग और एडवेंचर के शौकीन है तो आपको कुल्लू घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इसके अलावा कुल्लू में आपको रघुनाथ मंदिर बैजनाथ मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिर भी देखने को मिलते हैं

2. शिमला – himachal pradesh me ghumne ki jagah

शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और भारत के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्टेशनों में से एक है यह अपनी विरासत खूबसूरत वादियों और ठंडी जलवायु को लिए टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करती है यह समुद्र तल से लगभग 2276 मीटर की ऊंचाई पर बसी हुई है यहां पर आपको बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमते हुए दिख जाएंगे क्योंकि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला है और इसमें घूमने के लिए प्रति बर्ष लाखो की संख्या में टूरिस्ट आते हैं यहां पर आपको कई सारे पॉपुलर प्लेस देखने को मिल जाते हैं जहां पर जाकर आप काफी सारी प्राचीन चीजों को भी देख सकते हैं इसके अलावा यहां पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं आइस स्केटिंग भी कर सकते हैं अगर आप यहां जा रहे हैं तो आपको काफी मजा आने वाला है और भारत के ज्यादातर लोग हनुमान बनाने के लिए इसी जगह पर जाते हैं

3. मनाली – himachal pradesh me ghumne ki jagah

मनाली हिमाचल प्रदेश का एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है हनुमून बनाने के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है और जो प्रकृति में प्रेम रखता है उसके लिए भी यह जगह खूबसूरत है कुल्लू घाटी में बर्फबारी होती है और आपको बर्फीली चोटियां यहां पर देखने को मिलते हैं इसके अलावा आपको चारों तरफ हरियाली और शांत वातावरण देखने को मिलता है यहां पर काफी सारे टूरिस्ट प्लेस है जिनमें हिडम्बना देवी मंदिर  रोहतांग और वशिष्ट कुंड देखने को मिलता है आप यहां पर गर्मियों में घूमने के लिए जा सकते हैं गर्मियों में मार्च से जून के बीच यहां का टेंपरेचर 10 से 25 डिग्री के बीच रहता है एवं दिसंबर से फरवरी में याह भारी बर्फ़बारी होती है यह मनाली से लगभग 50 किलोमीटर दूर है और उसका निकटतम रेलवे स्टेशन आपको जोगिंदर नगर देखने को मिलता है अगर आप शिमला घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए

4. धर्मशाला  – himachal pradesh me ghumne ki jagah

धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक सुंदर शहर है जो खास तौर पर संस्कृति बर्फीले पहाड़ों और क्रिकेट स्टेडियम के लिए जाना जाता है यह जगह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो भीड़भाड़ से दूर शांति और प्रकृति की गोद में जाना चाहते हैं यहां पर आपको दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम देखने को मिलता है इसके अलावा यह क्रिकेट स्टेडियम सबसे ज्यादा ऊंचाई पर भी बना हुआ है और दलाई लामा तिब्बती गुरु का यह निवास स्थान भी है यहां पर आपको काफी सारी चीज घूमने के लिए मिल जाएगी अगर आप ट्रैकिंग पैराग्लाइडिंग जैसी चीजों के शौकीन में तो आपको घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए मार्च से जून के बीच यहां का मौसम काफी ठंडा रहता है जिसके कारण यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं और सितंबर से नवंबर ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है अगर आप हिमाचल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

5. कसोल – himachal pradesh me ghumne ki jagah

कसोल हिमाचल प्रदेश का एक छोटा लेकिन बहुत ही आकर्षण शहर  है जिसे लोग प्यार से मिनी इसराइल ऑफ इंडिया कहते हैं यह जगह  पार्वती घाटी में स्थित है और अपनी शांत वातावरण और अपने कल्चर  के लिए मशहूर है यहां पर घूमने के लिए काफी सारी जगह है अगर आप हिमाचल घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको कसोल घूमने के लिए भी जरूर आना चाहिए

निष्कर्ष – himachal pradesh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में बताया है आपको हिमाचल प्रदेश के बारे में अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप हिमाचल में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल himachal pradesh me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleharyana me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena
Next articlejharkhand me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena
raju meena
दोस्तों मेरा नाम raju meena है मैं भारत के लगभग 29 राज्य घूम चुका हूं और मैं इन आर्टिकल में अपना एक्सपीरियंस शेयर करने वाला हूं की 29 राज्यों में आप कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं इसलिए आप मेरे इस वेबसाइट में घूमने से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here